Wednesday, 8 March 2017

कम हाइट होने पर मोटापा होना बन सकता है हार्ट अटैक की वजह


इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ वुल्वरहैंप्टन की रिसर्च में यह दावा किया गया है कि अगर किसी व्यक्ति का साइज ज्यादा होता है तो उसे दिल की बीमारी का खतरा सबसे अधिक होता है. इसके साथ ही इससे हार्टअटैक, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है.

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि व्यक्ति की कमर का साइज उसकी हाइट के अनुसार होना चाहिए. रिसर्च टीम के हेड प्रो. एलन नेविल के अनुसार अभी तक बॉडी मास इंडेक्स से ही स्वस्थ शरीर का पैमाना माना जाता था, लेकिन अब यह पता लगा है कि दिल की बीमारी का हाइट और वजन से भी संबंध है. रिसर्च में कहा गया है कि शरीर में ज्यादा फैट होना तबीयत पर असर डालता है, इसमें सबसे ज्यादा असर कमर में फैट होने से बीमारी का खतरा अधिक रहता है.

रिसर्च में इन पैरामीटरों को भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति की हाइट 5 फीट है, तो उसकी कमर का साइज 35.25 इंच तक होनी चाहिए. 6 फीट वाले व्यक्ति की कमर का साइज 38.5 इंच तक होना चाहिए.

No comments:
Write comments

Services

More Services

© 2014 Today-Health. Designed by Bloggertheme9 | Distributed By Gooyaabi Templates
Powered by Blogger.